BJP leader Dayashankar Singh thrashes truck driver, Watch CCTV Footage | वनइंडिया हिंदी

2018-02-06 15

BJP leader Dayashankar Singh thrashed a truck driver after a minor collision between the truck and BJP leader’s car in Uttar Pradesh’s Jaunpur. The truck driver also alleged that the Dayashankar Singh and his supporters damaged his truck and took his money. Watch this video for more details.

यूपी की राज्यमंत्री स्वाति सिंह के पति व बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह का ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें पेट्रोल पंप में एक ट्रक ड्राइवर को किसी विवाद के चलते दयाशंकर सिंह लात-घूसों से मारते दिख रहे हैं। इसके बाद उन्होंने उसके ट्रक में भी तोड़फोड़ की। ड्राइवर नरेंदर ने बताया, 'दयाशंकर अचानक आए और मुझे मारने लगे। ड्राइवर ने आगे कहा कि हाथापाई के बीच नेता ने उससे 62,500 रुपये भी छीन लिए। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |